Thursday, December 26, 2024
featured

करण जौहर के बच्चे पहुंचे घर

SI News Today

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चों को फाइनली हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बता दें करण के दोनों बच्चे ही प्री-मैच्योर थे, जिस वजह से उन्होंने एनआईसीयू में एडमिट किया गया था। लेकिन अब दोनों को छुट्टी मिल गई है। बच्चों को घर ले जाते हुए करण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में एक बच्चे को करण ले कर जा रहे हैं, तो एक बच्चा एक महीला के गोद में है।

बता दें कि करण ने अपने बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है। बेटी का नाम रूही रखा है, जो उनकी मां के नाम हीरू का उल्टा शब्द है। बेटे का नाम करण ने यश ही रखा है, जो उनके पिता का नाम है।

SI News Today

Leave a Reply