Thursday, December 26, 2024
featured

क्रिकेट में अब फिर नहीं पैदा होगा कोई दूसरा ‘सचिन तेंदुलकर’

SI News Today

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आगामी जून में शुरू होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मौजूदा विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ उत्साहपूर्ण बयान और विचार करने योग्य सलाह दिया है। सचिन ने टीम के सभी खिलाड़ियों से एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील की है और किसी एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं रहने का संदेश दिया है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर भारत लाने की संभावनाओं के बारे में कहा कि टीम इसको अंजाम देने में पूरी तरह सक्षम है और खिताब की दावेदार भी है। जब सचिन से पूछा गया कि क्या क्रिकेट जगत को फिर से उनके जैसा कोई खिलाड़ी मिलेगा? इसके जवाब में मास्टर ब्लास्टर ने जवाब दिया, ‘मैं नहीं सोचता फिर से कोई दूसरा सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में आएगा। वह कोई दूसरा व्यक्ति हो सकता है, सचिन सिर्फ एक ही है। मैं मानता हूं कि खिताब टीम जीतती है ना कि कोई एक खिलाड़ी। अगर आप 2011 के विश्व कप को देखें तो यह टीम की जीत थी किसी एक खिलाड़ी की नहीं। टीम के सभी खिलाड़ियों अलग अलग समय पर जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन किया और हमने खिताब अपने नाम किया।’

अपने आने वाली बॉयोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रिम्स’ के बारे में बोलते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘अगर मेरे 24 साल के करियर को देखें तो मेरे पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक सिर्फ एक चीज इस फिल्म में ऐसी है जिसके बारे में लोग बहुत ज्यादा नहीं जानते, वो है मेरा बचपन। मैंने कैसे क्रिकेट खेलना शुरू किया, वो यादें बहुत खास हैं। इस फिल्म में लोगों को मेरे बारे में ऐसी बातें पता चलेंगी जो इससे पहले ​मेरे आलावा कोई नहीं जानता था। इस फिल्म में दर्शकों को मेरे और अंजली के रोमांस के बारे में पता चलेगा। कैसे मैं अपनी पत्नी से मिला और फिर हम कैसे एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधें इस बारे में दर्शकों को पता चलेगा।’ गौरतलब है कि भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यह पहला अवसर था जब टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट्स, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जामया हो।

SI News Today

Leave a Reply