Thursday, December 26, 2024
featured

विंबल्डन क्वालिफाइंग में मारिया शारापोवा को मिली जगह

SI News Today

टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने इटली ओपन के पहले राउंड में जीत हासिल की. इसके साथ ही रूसी सुंदरी ने विंबल्डन क्वालिफाइंग में जगह बना ली है. अगर वह इटली ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, तो सीधे विंबल्डन के मुख्य ड्रॉ में क्वालिफाई कर जाएंगी.

रोम में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला
इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वुमंस सिंगल्स के पहले दौर में शारापोवा ने क्रिस्टिना मेक्हाले को मात दी. 30 वर्षीया शारापोवा मौजूदा विश्व रैंकिंग में 211वें स्थान पर है. उन्हें रोम में जारी इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला था.

प्रतिबंध झेलने के बाद तीसरा टूनार्मेंट
सोमवार रात खेले गए मैच में उन्होंने क्रिस्टिनाको सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. इस जीत के साथ शारापोवा आगामी रैंकिंग में शीर्ष 200 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगी. पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा डोपिंग के आरोप में 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद तीसरा टूनार्मेंट खेल रही है.

SI News Today

Leave a Reply