कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान स्टारर फिल्म बाजार का पोस्टर रिलीज किया गया था। इसके पोस्टर से साफ है कि सैफ इसमें एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं जिसकी जिंदगी स्टॉक मार्केट के इर्द गिर्द घूमती है। इस पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। पोस्टर में एक शख्स की परछाई नजर आ रही है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बीते जमाने के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा है। रोहन इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। अब इसमें लेटेस्ट डेवलेपमेंट यह है कि कास्ट में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी।
राधिका आप्टे को लेकर मिड डे से बात करते हुए स्टॉक मार्केट थ्रिलर फिल्म के प्रोड्यूसर मधु भोजवानी ने कहा- यह परफॉर्मेंस पर आधारित किरदार था और इसके लिए हमें ऐसे शख्स की जरुरत थी जो दर्शकों को सरप्राइज कर सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें लगा कि इसके लिए राधिका बेहतर रहेंगी। वो एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। जब मधु से पूछा गया कि राधिका सैफ या रोहन में से किसके अपोजिट नजर आएंगी इसपर उन्होंने कहा- मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उनका एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प किरदार होगा जिसे दर्शक एंज्यॉय करेंगे।
ऐसी खबरें थीं कि लंबे समय से इसे बनाने का काम चल रहा था इसपर भोजनानी ने कहा- मैं मीडिया की अटकलों पर किसी तरह का कमेंट नहीं करुंगा लेकिन पिछले कुछ समय से हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। हम इसकी घोषणा सब चीजों के साथ आने पर करना चाहते थे। फिल्म की रिलीज पर बात करते हुए प्रोड्यूयर ने कहा- हम अगले हफ्ते से इसकी शूटिंग शुरु कर देंगे। उम्मीद करते हैं कि अगर सब चीजें शेड्यूल के हिसाब से होंगी तो हम इसे दिसंबर 2017 में या 2018 की शुरुआत में रिलीज कर देंगे।
मालूम हो कि पोस्टर में सैफ अली खान का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है। पोस्टर में सैफ अली खान हल्के सफेद बालों के साथ उम्रदराज दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में वह एक बिजनेसमैन का रोल प्ले करेंगे। पोस्टर में सैफ काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। सैफ के पीछे मुंबई शहर भी दिखाई दे रहा है।