बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की आज यानी 8 सितंबर को फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में बॉबी के अलावा उनके बड़े भाई सनी देओल और श्रेयस तलपड़े भी होंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने खोये हुए स्टारडम के बारे में बात की। बॉबी कहते हैं कि उनके पास 4 साल तक काम नहीं था। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बॉबी बताते हैं कि वह कभी भी स्टारडम पर विश्वास नहीं रखते।
वह कहते हैं, ‘मैं कभी भी स्टार्स या स्टारडम पर विश्वास नहीं रखता। मुझे लगता है इस दौरान जिस चीज की जरूरत होती है वह है-काम। सिर्फ काम करने की जरूरत है। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मेरा करियर अभी सही जगह स्थापित नहीं है। जब भी लोग मुझे इंटरव्यू करते हैं मैं कभी नहीं सोचता कि मैं 90 के दशक का सुपरस्टार था। लोग मुझे अक्सर ऐसा कहता हैं पर मैं कहता हूं, मैं तो यह बात जानता तक नहीं कि मैं कभी 90 के दशक का सुपरस्टार भी था। मैं समझता हूं, उस वक्त भी मैं एक एक्टर ही था। उस एक्टर की फिल्में लोगों को पसंद आ रही थीं। यह चीजें लाइफ में मेंटेन करना आसान नहीं है। ‘
वहीं बॉबी कहते हैं, ‘आज के वक्त में सोशल मीडिया एक बहुत ही अहम रोल निभा रहा है। जो चाहें आप लिख सकते हैं बोल सकते हैं। आप अपने प्रोजेक्ट के साथ-साथ हर बार सक्सेसफुल नहीं हो सकते। जब अच्छा नहीं करते तो लोग बोलते हैं, और जब फिर फ्राइडे आता है और फिल्म अच्छा करती है तो सब आपके लिए अच्छा लिखते हैं। मैं नेगेटिविटी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। न ही कुछ गतल सोचना चाहता हूं। जो भी काम करें उससे सीखने को बहुत कुछ मिलता है।’
हम सभी जानते हैं 90 के दशक में बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में लोगों ने बॉबी को खूब पसंद किया था। इसके अलावा उन दिनों बॉबी का हेयर स्टाइल भी खूब चर्चा में था। लड़कियों को खास तौर पर बॉबी की पर्सनालिटी और उनका लुक बहुत पसंद आया था। बॉबी बतौर चाइल्ड एक्टर अपने पापा के साथ भी फिल्म में काम कर चुके हैं। जी हां, बॉबी ने पापा धर्मेंद्र के साथ 1977 में आई फिल्म ‘धर्म-वीर’ में भी काम किया था। 1997 में बॉबी की दो और फिल्में आई थीं ‘गुप्त’ और ‘और प्यार हो गया’।