स्टार प्लस के अवॉर्ड शो “स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2017′ में एक बड़ा विवाद होने से बच गया। इस अवॉर्ड शो में टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ की लीड जोड़ी को बेस्ट इंटरनेशनल जोड़ी के अवॉर्ड से नावाज गया। लेकिन जब अवॉर्ड लेने के लिए सुरभि चंदना स्टेज पर आई तो उनकी ड्रेस उनके पैरों में फंसते फंसते रह गई। स्टार प्लस के शो पॉपुलर शो ‘इश्कबाज’ में मेन लीड के रोल में नकुल मेहता और सुरभि चंदना हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी करते हैं। ‘इश्कबाज’ में नकुल ‘शिवाय’ के किरदार में हैं। तो वहीं, सुरभि शो की लीड एक्ट्रेस ‘अनिका’ के किरदार निभा रही हैं। इनकी जोड़ी शिवीका के नाम से मशहूर है।
जब सुरभि चांदना का नाम अवार्ड के लिए लिया गया और वो अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज की तरफ बढ़ी तो उनकी ड्रेस उनके पैरों में फंस गई। एक बड़ा सा गाऊन पहने सुरभी इससे पहले किसी मुसीबत में फंसती उनके कॉ स्टार नकुल ने संभाल लिया। नकुल बेहद सहजता से उनकी ड्रेस अपने हाथों में लेकर उन्हें स्टेज पर चढ़ने में मदद की। ये दृश्य ने केवल वहां मौजूद लोगों को पसंद आया नकुल के इस रवैये की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ की गई।