भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जल्द ही आईपीएल में ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। हाल की सबसे कड़ी और विवादास्पद सीरीज में भाग लेकर लौटे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि अब बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का समय है।
रांची में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के कंधे की चोट का मजाक उड़ाने वाले ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में जल्द ही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में साहा और मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों की अगुवाई करेंगे। भारत की धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद यहां पहुंचे साहा ने कहा कि टेस्ट सीरीज की प्रतिद्वंद्विता टी-20 लीग में नहीं दिखेगी।
उन्होंने कहा, मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता। पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें आगे बढ़ना चाहिए। जब मैं अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाउंगा तो टीम के निदेर्शों का इंतजार करूंगा। मैं खेल के किसी भी प्रारूप में यहां तक कि घरेलू मैचों में भी छींटाकशी का आनंद उठाता हूं।