आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 18 जून को लंदन के ओवल मैदान पर होगा। बांग्लादेश को 9 विकेट से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के दम पर भारतीय टीम से फैन्स जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। यूं तो राजनीतिक कारणों से दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेला जाता। अकसर आईसीसी मुकाबलों में भिड़ने वाले दोनों देशों के बीच 10 बार आमना-सामना हो चुका है। आइए बताते हैं कि इन 10 मुकाबलों में किस टीम से कितनी बार बाजी मारी है।
-सबसे पहले भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला 4 मार्च 1992 को सिडनी में हुआ था। इस मैच में भारत ने 43 रनों से जीत हासिल की थी और सचिन तेंडुलकर ने 62 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए थे। उन्होंने 37 रन देकर एक विकेट भी झटका था।
-इसके बाद भारत पाकिस्तान की भिड़ंत 9 मार्च 1996 के विश्व कप मुकाबले में हुई। यहां भी भारत जीता और 39 रनों से पाकिस्तान को मात दे दी। नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंदों में 93 रन बनाए थे।
-आईसीसी मुकाबलों में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 8 जून 1999 को मनचेस्टर में हुआ। विश्व कप के इस मैच में भी भारत ने 47 रनों से जीत हासिल की और वेंकटेश प्रसाद ने 27 रन देकर 5 पाक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
-भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 2003 के विश्व कप में भी हुई थी। यहां भी भारत ने बाजी मारी और पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी। सचिन तेंडुलकर ने 75 गेंदों में 98 रन बनाए थे।
-एक साल बाद भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत चैम्पियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम में हुई। तारीख थी 19 सितंबर 2004। यहां पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत हासिल की और यूसुफ योहाना (अब मोहम्मद यूसुफ) ने 81 नाबाद रन बनाए थे और 2 शानदार कैच भी लिए थे।
-2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाक फिर भिड़े और जीत दोबारा पाकिस्तान के खाते में आई। शोएब मलिक के 126 गेंदों पर 128 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 54 रनों से जीत हासिल की।
-दो बार शिकस्त के बाद भारत पाकिस्तान से 2011 के विश्वकप में भिड़ा। यह मैच सेमीफाइनल था और भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 29 रनों से पाकिस्तान को धराशायी कर दिया। सचिन तेंडुलकर ने 115 गेंदों पर 85 रन बनाए थे और एक कैच भी पकड़ा।
-पिछली जीत का सिलसिला भारत ने 2013 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखा। मैच 15 जून को हुए इस मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की और भुवनेश्वनर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर दो विकेट झटके।
-15 फरवरी 2015 को भारत पाकिस्तान क्रिकेट विश्वकप में भिड़े। इसमें भारत ने 76 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया। मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 126 गेंदों में 107 रन जड़े थे।
-2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 124 रनों से मात दे दी। मैच में युवराज सिंह ने 32 गेंदों पर 54 रन जड़े थे।