टेलीविजन शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकीं अभिनेत्री सौम्या टंडन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या ने अपनी सह कलाकार रोहिताश गौड़ के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं.
‘अंखियों से गोली मारे’ पर किया डांस
बता दें, ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रोहिताश गौड़ अनीता भाभी के पड़ोसी मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं. इस सीरियल में इन दोनों का किरदार बहुत मजेदार है. इसलिए तो अब टीवी के बाहर भी इनका वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में सौम्या और रोहिताश 1998 में आई गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की एक लोकप्रिय गीत ‘अंखियों से गोली मारे’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
इस वीडियो को सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए सौम्या ने लिखा, “हमारा पागलपन… गोविंदा और रवीना के गाने पर प्रयास करने के लिए क्षमा चाहते हैं.” वीडियो में सौम्या तो प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती हुई दिख रही हैं, लेकिन रोहिताश हरफनमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. सौम्या के साथ रोहिताश के इस डांस को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किसी एपिसोड का ही हिस्सा हो सकता है.
वैसे सौम्या टंडन की बात करें तो उनका जन्म 3 नवंबर, 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में हुआ था. सौम्या ने 2006 में अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘ऐसा देश है मेरा’ के जरिए की थी. वह टीवी सितारों में काफी मशहूर हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सौम्या आए दिन अपने नए वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. लोगों को उनकी तस्वीरें इतनी पसंद आती हैं कि उसे वायरल होने में वक्त नहीं लगता.