Thursday, November 21, 2024
featuredबहराइच

इस शख्स ने नई बहू का ऐसे किया WELCOME, मुंह दिखाई में द‍िया टॉयलेट

SI News Today

गोंडा. देश में स्वच्छता अभियान में भले ही यूपी के गोंडा को सबसे गंदे शहर का दर्जा मिला है, लेकिन यहां के ग्रामीण स्वच्छता के प्रति काफी सजग हैं। यहां के एक ग्रामीण पति-पत्नी ने अपने घर में आई नई बहू को मुंह दिखाई में टॉयलेट बनवाकर दिया है। सास-ससुर से बहू को मिला ये अनोखा गिफ्ट लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।खुद मजदूरी कर बनावाया टॉयलेट…

– घर आने वाली बहू को मुंह दिखाई में जेवर और अन्य उपहार देने की बात तो सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा भी परिवार है जिसने शादी में विदा होकर आई बहू को मुंह दिखाई के बदले शौचालय दिया है।

– दुल्लापुर तरहर थाना क्षेत्र के रहने वाले बंशीलाल ने पहले शौचालय बनवाया, फिर बहू को घर लाए। शौचालय बनवाने के लिए जब सरकारी मदद नहीं मिली तो खुद लेबर का काम किया।

– यहां 25 परिवार वाले गांव में सिर्फ यही एक घर है जिसमें शौचालय की सुविधा है। बहू सुष्मिता भी अनोखा उपहार पाकर खुश हैं।

शादी के ठीक 1 दिन पहले बनकर तैयार हुआ टॉयलेट

– बंशीलाल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करके परि‍वार चलाते हैं। उनके पास खेती के रूप में सिर्फ तीन बीघा जमीन है। उन्होंने बीएसएसी फाइनल इयर की परीक्षा दे चुके बेटे बलबीर की शादी तय की थी।

– शादी की डेट 21 मई को तय की गई थी। वो कहते हैं कि उन्होंने 3 कमरे किसी तरह से बनवा लिए थे। लेकिन घर में टॉयलेट नहीं था।

– पत्नी उर्मिला ने एक दिन उनसे कहा कि बहू के मायके में टॉयलेट है। पढ़ी-लिखी बहू घर में लाएंगे तो वो खुले में इसके लिए कैसे जाएगी। ये अच्छी बात नहीं है।

– इसके बाद दोनों ने सरकारी पैसे के लिए कोशि‍श की, लेकिन मदद नहीं मिली, फिर इरादा नहीं बदला।

– उधार सामग्री लाने के बाद उन्होंने एक मिस्त्री बुलाया। लेबर का काम खुद बंशीलाल ने किया। बहू के आने से ठीक एक दिन पहले शौचालय बन गया।

पानी के लिए लगाया एक हैंडपंप
– इसके बाद पानी के लिए एक छोटा हैंडपंप भी लगवाया गया। 22 मई को घर आई बहू सुष्मिता को मुंह दिखाई में तोहफा दिया गया तो वो खुश हो गई।

– वो कहते हैं कि गांव में कोई भी अधिकारी आज तक नहीं आया। टॉयलेट बनवाने के लिए न कभी किसी को प्रेरित किया गया और न ही कोई धनराशि दी गई।
क्या कहते हैं अधि‍कारी ?

– सीडीओ गोंडा, दिव्या मित्तल ने बताया कि अपनी बहू को उपहार में टॉयलेट देने वाला परिवार बधाई का पात्र है।

– सरकारी मदद के लिए आवेदन करने की जानकारी मुझे नहीं है। संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply