Sunday, March 16, 2025
featured

उर्वशी रौतेला के साथ Hate Story 4 में रोमांस करते नजर आएंगे करण वाही…

SI News Today

रिएलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और इंडियन आइडल में काम करने के बाद पॉपुलर हो चुके करण वाही उर्वशी रौतेला के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ये दोनों सितारे हेट स्टोरी सीरीज की चौथी कड़ी यानि हेट स्टोरी-4 में रोमांस करते नजर आएंगे। करण फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर होंगे और उर्वशी फीमेल लीड रोल में होंगी। इन दोनों के अलावा इहाना ढिल्लन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज की अदाओं के साथ एक थ्रिलर स्टोरी के तौर पर रिलीज किए गए फिल्म के तीनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं अतः इस फिल्म से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

खबरों के मुताबिक हेट स्टोरी-4 वास्तविक कहानी और घटनाओं पर आधारित होगी। यही वजह है कि इस बार मेकर्स और फैन्स इसे लेकर ज्यादा उत्सुक हैं। करण का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल किए जाने से पहले गुरमीत चौधरी, सूरज पंचोली जैसे सितारों का नाम लिया जा रहा ता लेकिन अंत में करण को इस फिल्म के लीड हीरो के तौर पर फाइनल किया गया। गुरमीत चौधरी क्योंकि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में व्यस्त हैं तो वह इस वजह से हेट स्टोरी सीरीज की चौथी किश्त के साथ नहीं जुड़ सके।डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक विशाल पांड्या ने कहा- बोल्ड कंटेंट और बाकी चीजों के मामले में यह फिल्म अब तक की कड़ियों से अलग होगी।

विशाल ने कहा- ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बार फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है और हम इस बार अलग तरह की ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं। हालांकि इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि पिछली 3 फिल्में देख चुके दर्शकों का खयाल हम नहीं रखेंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यह जरूर है कि निर्देशक के मुताबिक बोल्ड सीन्स फिल्म की पहचान नहीं होंगे। यानि फोकस कहानी पर होगा।

SI News Today

Leave a Reply