Monday, December 23, 2024
featured

ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पेश की फैन से बदतमीजी करने की खबर सफाई

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक खबर पर सफाई पेश की है। असल में कुछ खबरों में ऐसा बताया जा रहा था कि ऋतिक रोशन ने अपने एक फैन्स से बदतमीजीत की। खबरों के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके फैन ने बिना ऋतिक की इजाजत के उनके ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ले ली थी। अब ऋतिक ने सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट को कोट करते हुए लिखा है कि यह आर्टिकल किसी के दिमाग की उपज से ज्यादा कुछ भी नहीं है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ऋतिक ने इस तरह के किसी मामले पर सफाई पेश की हो। इससे पहले भी वह इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया के माध्यम से सच झूठ के बीच फर्क करते रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पहली मराठी फिल्म हृद्यांतर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में काबिल स्टार कैमियो रोल में हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कहानी एक्साइट कर देने वाली हो तो वह मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहेंगे। एक्टर ने रविवार को डिजाइनर से निर्देशक बने विक्रम फडणवीस की मराठी फिल्म ‘हृदयांतर’ का ट्रेलर लॉन्च किया। मराठी फिल्मों के बारे में ऋतिक ने कहा- फिल्म का प्रभाव अद्भुत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी मराठी फिल्म निर्माताओं के लिए विक्रम की इस फिल्म की तरह मुझे प्रभावित करना मुश्किल होगा। ऋतिक ने कहा- मैं मराठी फिल्मों का निर्माण भी करना चाहूंगा अगर कहानी मुझे एक्साइट कर देने वाली हुई।

मराठी भाषा में ऋतिक की यह पहली फिल्म है। उन्होंने कहा- ‘हृदयांतर’ मेरे लिए फिल्म से अधिक है। यह आशा, आकांक्षा, सपने, हार्टब्रेक, साहस, शक्ति, खुशी, दुख और प्रेम है। मूल रूप से, यह हर भावना का एक मिश्रण है, जो मनुष्यों द्वारा महसूस किया जा सकता है। फिल्म के बारे में ऋतिक ने कहा- मैं बड़ी फिल्म में छोटी-सी भूमिका निभा रहा हूं। काश फिल्म में मेरे लिए डायलॉग होता, जिसे मैं सीखता और प्रैक्टिस करता। ‘हृदयांतर’ 7 जून को होगी। इसमें सुबोध भावे, मुक्ता बर्वे और सोनाली खरे जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। इस मौके पर ऋतिक ने यह भी कंफर्म किया कि अब तक ‘कृष 4’ के लिए किसी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply