बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा तो याद होंगे आपको। अगर नहीं तो हम बता देते हैं। हरमन बावेजा ने फिल्म व्हॉट्स यॉर राशी से डेब्यू किया था, इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मेन लीड में थीं। इसके बाद हरमन की एक और फिल्म आई लव स्टोरी 2050। इस फिल्म के बाद हरमन बॉलीवुड के गलियारों में दिखना बंद हो गए थे। लेकिन अब जाकर इनका पता चला है।
जी हां, हरमन कहीं गए नहीं हैं वह यहीं हैं। लेकिन अब अगर आप हरमन को देखेंगे तो शायद उन्हें पहचानने से इनकार कर देंगे। पहले के हरमन वावेजा और आज के हरमन में दिखने में बहुत फर्क आ गया है। दरअसल हाल ही में हरमन बावेजा की हाल की कुछ तस्वीरें सामने आईं।
इस दौरान रात के समय हरमन मुंबई के एक रेस्टोरेंट में नजर आए। जब हरमन बॉलीवुड में कदम रख ही रहे थे, उस वक्त बहुत लोगों ने उन्हें ऋतिक रोशन की कॉपी कहा। इस दौरान हरमन और ऋतिक की शक्ल से लेकर टैलेंट तक का कंपेरेजिन किया गया।
कमबैक के तौर पर उन्होंने एक और फिल्म की थी। साल 2014 में फिल्म ढिश्कियाउ आई थी। इस फिल्म में हरमन बावेजा के अलावा सनी देओल और शिल्पा शेट्टी भी थे।
कि हरमन के पिता हैरी बावेजा एख औऱ फिल्म ला रहे हैं जिसमें वे हरमन को फिर से रीलॉन्च करेंगे। यह फिल्म एक एक्शन थ्रीलर होने की बात कही जा रही थी। लेकिन इस खबर की कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी।