मशहूर टीवीएफ वेब सीरीज ‘परमानेंट रुममेट्स’ में मिकेश के मशहूर किरदार के लिए जाने जाने वाले टीवी एक्टर सुमित व्यास ने थिएटर एक्ट्रेस शिवानी टंकसाले से शादी की थी। अब खबर ये आ रही है कि दोनों बहुत जल्द एक दूसरे से अलग होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक उनके जीवन में सब कुछ ठीक नहीं है।उनके शादी में कुछ समस्याएं थीं जिसकी वजह से वो एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। उनका केस अभी कोर्ट में है।
सुमित और उनकी पत्नी शिवानी दोनों थिएटर में साथ काम करने के दौरान एक दूसरे से पहली बार मिले थे। वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। बाद में दोनों ने शादी भी कर ली थी। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुमित ने श्रीदेवी की कमबैक फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में भी अभिनय किया है। उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में धारावाहिक ‘वो हुए ना हमारे’ से एंट्री की जिसके बाद एडीटीवी इमेजिन के धारावाहिक ‘रहना है तेरे पलकों की छांव में’ भी उन्हें अभिनय करने का मौका मिला। ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से बॉलीवुड में डाब्यू करने के बाद उन्होंने ‘गुड्डू की गन’, ‘पार्च्ड’ और ‘औरंगजेब’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ भी हुई है।
हाल ही में वो कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ में दिखाई दिए थे जहां उनकी पार्टनर मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह रही थीं। शिवानी टैंकसाले मुंबई की एक थिएटर कलाकार हैं जिन्होंने कई फिल्मों और ऐड में काम किया है। बहुत से नाटकों और एडवर्टाइजमेंट में काम करने के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। ‘इस्केप फ्रॉम तालिबान’ नाम की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह ‘दिल कबड्डी’, ‘द प्रेसिडेंट इज कमिंग’ ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘तलाश’ जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आई थीं। आखिरी बार उन्हें 2015 में आई फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में देखा गया था।