featured

एक गुलाबजल से सुलझ सकती हैं ये 4 ब्यूटी प्रॉब्लम्स, जानिए…

गुलाबजल एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होता है और त्वचा की विभिन्न समस्याओं के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह हर तरह के स्किन के लिए बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है। सौंदर्य और त्वचा से संबंधित अनेक समस्याओं के इलाज के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को नम रखने का काम करता है। साथ ही यह चेहरे पर ग्लो लाने में भी मददगार होता है। बेदाग और खूबसूरत त्वचा के लिए गुलाबजल के इस्तेमाल के 5 तरीकों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

मेकअप रिमूवर की तरह – गुलाबजाल का इस्तेमाल चेहरे पर से मेकअप हटाने के लिए किया जा सकता है। बाजार में मेकअप रिमूव करने वाले तमाम प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। उनमें एल्कोहल होता है जिसे लगाने के बाद चेहरे पर रूखेपन की समस्या सामने आती है। ऐसे में गुलाबजल का इस्तेमाल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच गुलाबजल एक चम्मच बादाम के तेल में मिलाइए। इस मिश्रण को मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल कीजिए। यह आपकी त्वचा को साफ और नम रखता है।

सूजन कम करने के लिए – कूलिंग और एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर गुलाबजल सूजन कम करने में बेहद कारगर होता है। आंखों के नीचे सूजन को भी गुलाबजल से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन पैड को गुलाबजल में डुबोकर सूजन पर लगाइए।

नमी के लिए – गुलाबजल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। इसके लिए 6 चम्मच गुलाबजल दो चम्मच नारियल के तेल और दो चम्मच ग्लिसरीन के साथ मिला लें। इसे एक बोतल में भरकर रख लें और रोज मॉइश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल करें। आप इसे दिन में एक या दो बार लगा सकते हैं।

फुन्सी में – गुलाबजल से फुन्सी का इलाज भी किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम 10 तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें 200 मिली गुलाबजल मिलाइए। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लीजिए और जरूरत के मुताबिक इसका इस्तेमाल कीजिए।

Leave a Reply

Exit mobile version