Friday, December 27, 2024
featured

कंडोम कंपनी ने डांडिया से जोड़ा सेक्स, सनी लियोनी की तस्वीर के साथ लिखा ये….

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन एक बार फिर कंट्रोवर्सी का शिकार हुई हैं। इस बार इनके लिए मुसीबत बन कर आया है मैनफोर्स कंडोम का एक पोस्टर। सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। दरअसल गुजरात में कई जगहों पर मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं और होर्डिंग पर जो संदेश लिखे गए हैं उसे लोग आपत्तिजनक मानते हुए इसका कड़ा विरोध रहे हैं। कुछ संगठनों ने तो तत्काल सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है और सनी लियोन पर भी परंपराओं को संक्रमित करने का आरोप लगाया है। सनी लियोनी की तस्वीर लगे इन पोस्टरों में मैनफोर्स ने सेक्स को डांडिया से जोड़ते हुए लिखा है- नवरात्रि में खेलो, मगर प्यार से। बकायदा पोस्टर में डांडिये की तस्वीर भी लगाई गई है। ये पोस्टर देख लोगों का गुस्सा पूट पड़ा है। धरना देने से लेकर सोशल मीडिया तक पर इन पोस्टरों को तत्काल हटाने की मांग की गई। प्रशासन ने भी लोगों के विरोध को भांपते हुए शहर से सारे पोस्टर्स हटवा दिये हैं।

इन पोस्टरों को लेकर कुछ लोगों ने कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स पर हमला बोला तो बहुत से ऐसे लोग भी रहे जिन लोगों ने इसके लिए अभिनेत्री सनी लियोनी को घेरना शुरू कर दिया। सनी लियोनी पर लोगों ने हिंदू आस्था से खेलने के आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा निकाला। व्यापारियों की अखिल भारतीय संस्था ने तो बकायदा उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान को चिट्ठी लिख इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील तक कर डाली। इससे पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी सनी लियोनी और मैनफोर्स को इनो पोस्टरों के लिए जमकर लताड़ा।

SI News Today

Leave a Reply