Friday, December 27, 2024
featured

कमल हासन, कहा- GST ‘फिल्म इंडस्ट्री को कर देगा बर्बाद’

SI News Today

जीएसटी को लेकर साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने हाल ही में अपने विचार रखे हैं। कमल हासन का मानना है कि जीएसटी बिल फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर देगा। इसके साथ ही उन्होने ये तक कह दिया कि अगर ऐसा हुआ तो वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे।
कमल हासन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा है कि सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दर को 12 से 15 फीसदी ही रखा जाए क्योकि एगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा।

अभिनेता कमल हासन ने कहा कि नोटबंदी काले धन को खत्म करने के लिए लागू की गई थी, लेकिन जीएसटी हमें दो कदम पीछे ही ले जाएगा। कमल हासन का मानना है कि असर रीजनल फिल्मों के मार्केट पर पड़ सकता है। अभी मराठी, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ भाषा की फिल्मों की टिकटों पर पर 10 से 15 फीसदी टैक्स लगता है।

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने फिल्मी टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स प्रस्तावित किया है इसके साथ ही सरकार ने 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू करने का फैसला किया है।  जीएसटी लागू होने से टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

SI News Today

Leave a Reply