Saturday, February 22, 2025
featured

कमल हासन पहली बार तमिल में आ रहे रिएलिटी शो बिग बॉस को करेंगे होस्ट

SI News Today

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता कमल हासन जल्द ही रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के तमिल वर्जन को होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो का यह पहला तमिल डेब्यू होगा। कमल ने अपने ट्विटर हैंडल से 10 सेकेंड की एक छोटी सी वीडियो क्लिक शेयर की है जिसमें वह जल्द ही इस शो को लेकर आने की बात कहते नजर आ रहे हैं। विश्वरूपम एक्टर ने लिखा- जिन्हें मैं प्यार करता हूं उनके पास पहुंच रहा हूं… जल्द ही विजय टीवी पर। उन्होंने लिखा- मैं आप सभी से जल्द इस शो के माध्यम से मिलूंगा। मैं अपने आप को पेश करूंगा। जब से शो के तमिल वर्जन के टीवी पर आने की खबरें आई हैं तब से कमल ने कहा है कि वह अपनी वास्तविक छवि को टीवी पर पेश करेंगे।

एक्टर और फिल्म मेकर कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम-2 का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। कमल हासन ने फिल्म का पोस्टर तीन भाषाओं में ट्वीट किया। दो सालों से बंद पड़ा ये प्रोजेक्ट इस साल पूरा होकर रिलीज होगा। कुछ समय पहले हासन ने कन्फर्म किया था कि यह प्रोजेक्ट दोबारा शुरू होने वाला है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ पूजा कुमार, एंड्रेया जेरेमीया, राहुल बोस और शेखर कपूर हैं। इस फिल्म में मां और बेटे के रिश्ते की बारीकियों को दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन की मां का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान निभाने वाली हैं। फिल्म का म्यूजिक मोहम्मद घिब्रान ने दिया है। इसे तमिल और हिंदी में साथ-साथ शूट किया गया था। फिल्म तेलुगु में भी डब की गई है। इस फिल्म में कमल हासन एक जासूस का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म की कहानी कमल हासन ने अतुल तिवारी के साथ मिलकर लिखी है।

गौरतलब है कि हाल ही में हिंदू महाकाव्य महाभारत पर अभिनेता कमल हासन के दिए बयान पर बवाल मच गया था। उनके खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई थी। हासन ने एक बयान में कहा था कि भारतीय एक किताब (महाभारत) को बहुत इज्जत देते हैं, जिसमें यह साफ जाहिर है कि जुए के चक्कर में एक महिला को दांव कर लगा दिया गया था। 12 मार्च को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में हासन ने यह बयान दिया था, जिसके बाद एक संगठन हिंदू मुनानी काटची ने उनके खिलाफ 15 मार्च को चेन्नै पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को तिरुनवेल्ली के रहने वाले और हिंदू मुनानी काटची (HMK)के सदस्य आदिनाथ सुंदरम ने महाभारत और उसके मुख्य किरदारों का अपमान करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर पीआईएल दाखिल कराई है।

SI News Today

Leave a Reply