Tuesday, December 3, 2024
featured

किरण नहीं चाहती थीं कि फिल्म ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ में काम करें आमिर।

SI News Today

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज को तैयार हैं। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। वहीं खबर है आमिर की बीवी किरण नहीं चाहती थीं कि वह इस फिल्म में एक्ट करें। इस फिल्म में आमिर कैमियो रोल में नजर आएंगे। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने घर वालों से छिप-छिप कर अपनी ख्वाहिशें पूरी करती है। इन्सु एक सिंगर बनना चाहती है, वहीं उसके पिता नहीं चाहते कि वह इस तरह की एक्टिविटीज में अपना वक्त खराब करे। इसलिए इन्सु बुरका पहन कर अपना एक सिंगिंग वीडियो यू-ट्यूब पर डालती है। वहीं आमिर इन्सु को फिल्म में कैमियो रोल के जरिए गाइड करते नजर आएंगे। यूट्यूब पर गाने का वीडियो अपलोड करने के बाद इन्सु रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन जाती है। इन्सु का गाना रॉकस्टार आमिर तक पहुंचता है और वो इसे सुपरहिट करार देते हैं। फिल्म को आमिर खान के पूर्व मैनेजर अद्वै चंदन ने निर्देशित किया है। इसके दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं।

इसी रोल के लिए किरण ने आमिर को यह फिल्म करने से मना कर दिया था। दरअसल उनके इस रोल को ना कहने के पीछे का कारण था कि अभी आमिर ने दंगल जैसी फिल्म की है जिसमें वह जायरा वसीम के पिता बने नजर आए थे। वहीं अब वह इस फिल्म में इस अंदाज में नजर आएंगे तो कुछ अजीब सा लगेगा। किरण ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘मैं उनमें से एक थी जिन्होंने इस रोल के लिए कहा था कि ये रोल आप न करें, ये रोल बहुत ही क्रीपी है, आपसे नहीं होगा। अभी आप फिल्म दंगल में उस लड़की के पिता बने थे, और अब ये.. तो कुछ अजीब है।’ वहीं किरण बताती हैं कि इस फिल्म के स्क्रीन टेस्ट के दौरान उनकी धारणा बदल गई। वह बताती हैं, ‘इस फिल्म के स्क्रीन टेस्ट के वक्त सबको इतनी हंसी आई,कि सब कन्वेंस हो गए कि आमिर ये रोल अच्छे से निभा सकते हैं।’

SI News Today

Leave a Reply