टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुख की खबर सामने आई है। अल्का कौशल को पंजाब की जिला अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। हम सभी एक्ट्रेस को स्वरागिनी और कुबूल है में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देते हुए देख चुके हैं। इस फैसले को एक स्थानीय अदालत ने पास किया है। उनका बेस्ट किरदार कुबूल है में रजिया गफ्फार का रहा है। एक्ट्रेस और उनकी मां सुशीला बडोला पर चेक बाउंस का आरोप लगा था। उनके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। खबर के अनुसार- एडवोकेट सुखबीर सिंह ने कहा कि अल्का और उनकी मां ने अपने पहचान वाले अवतार सिंह से 50 लाख रुपए लिए थे। इस पैसे को सीरियल बनाने के लिए लिया गया था। जब अवतार ने अल्का से अपना पैसा वापस मांगा तो उन्हें 25-25 लाख के दो चेक दिए गए। लेकिन दोनों ही चेक बाउंस हो गए।
इसके बाद अवतार ने अल्का और उनकी मां के खिलाफ मलेरकोटला में केस दर्ज करवाया। साल 2015 में भी एक्ट्रेस अल्का को दो साल की सजा हुई थी लेकिन उन्होंने संगरुर कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। अब ऐसा लगता है कि संगरूर जिला अदालत ने मलेरकोटला अदालत के आदेश को बरकरार रखा। पंजाब का शहर मलेरकोटा अनस राशिद और मोहम्मद नाजिम जैसे स्टार्स का होमटाउन है। अल्का वरिष्ठ थिएटर एक्टर विश्व मोहन बडोला की बेटी हैं। उनके भाई का नाम वरुण बडोला है। उन्हें आखिरी बार बुरी दादी के रूप में स्वरागिनी में देखा गया था। बजरंगी भाईजान में उन्होंने करीना कपूर खान की मां का किरदार निभाया था।
टीवी के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स भी ऐसे हैं जिन्हें असल जिंदगी में जेल जाना पड़ा है। ऐसे ही एक एक्टर हैं सलमान खान। ट्यूबलाइट के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने बताया कि जब मैं जेल में था, तब एक दिन मेरी मम्मी-पापा और मेरे एक अंकल मुझसे मिलने आए। वहां मेरी हालत देखकर मेरे अंकल ने रोना शुरू कर दिया। तब मेरे पिता ने उन्हें कहा कि कैसे पठान हो यार तुम, रो रहे हो।
वहीं सलमान की फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सलमान के कैरेक्टर का नाम लक्ष्मण होगा, लेकिन मानसिक क्षमता कम होने की वजह से उसे सब प्यार से ट्यूबलाइट बुलाते हैं। इस सबके बावजूद वह अपने खोए हुए भाई को ढूंढ़ने की कोशिश करता है।