Monday, May 5, 2025
featured

केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिगनिफिकेंट मैन’ का ट्रेलर रिलीज…

SI News Today

लंबे वक्त से चर्चा में बनी रही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इसे बायोपिक ना कहकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। फिल्म अरविंद केजरीवाल की जनलोकपाल के लिए जंग और उनके शासन के प्रति विद्रोह को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक आईएएस ऑफिसर अपनी नौकरी छोड़ कर राजनीति में उतरता है और भ्रष्टाचार, साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर मौजूदा सरकार को घेरता है। एक आम आदमी किस तरह राजनीति में उतर कर दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए आफत बन जाता है फिल्म में दिखाया गया है।

ट्रेलर पर गौर करें तो कुछ चीजें आपको खटक सकती हैं, मसलन अन्ना हजारे का वह व्यापक मूवमेंट जिससे अरविंद अचानक से उभर कर सबके सामने आए थे, उसे ट्रेलर में कहीं भी नहीं दिखाया गया है। साथ ही साथ योगेंद्र यादव जो कि अरविंद की टीम से टूट कर अलग हो गए थे और एक वक्त में अरविंद के लिए काफी आग उगलते रहे थे, को फिल्म में अरविंद की तारीफ करते और उनके लिए सकारात्मक बातें कहते दिखाया गया है। फिल्म का नाम है An Insignificant Man और फिल्म के नाम के मुताबिक ही इसमें अरविंद की जिंदगी से जुड़े सभी विवादास्पद मुद्दों को कवर करने का प्रयास किया गया है। हालांकि एक फीचर फिल्म के तौर पर यदि आप इस इसे देखने का मन बना रहे थे तो आपको थोड़ी निराशा जरूर हाथ लग सकती है।

विनय शुक्ला और खुशबू रंका निर्देशित यह फिल्म भारत की उन बड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में गिनी जा सकती है जिसका प्रोडक्शन जनता ने किया है। जी हां, फिल्म के लिए जरूरी रकम लोगों द्वारा ही फंड की गई है। इसका प्रोडक्शन तकरीबन 5 सालों से चल रहा था और अब फाइनली इसे रिलीज किए जाने की तैयारी है।

SI News Today

Leave a Reply