मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट देने का ऑफर निकाला है। यह ऑफर नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए है, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि यह ऑफर माइक्रोमैक्स के कैनवस 2 स्मार्टफोन के साथ दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस 2 स्मार्टफोन खरीदना होगा। कैनवस 2 को माइक्रोमैक्स ने 10 मई को ही लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है।
क्या है एयरटेल का ऑफर: एयरटेल की तरफ से यह ऑफर माइक्रोमैक्स कैनवास 2 खरीदने वालों के लिए फ्री दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को एक साल तक अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री मिलेगा। इसमें रोजाना 1GB 4जी डेटा मिलेगा, जब एक दिन में 1जीबी डेटा खत्म हो जाएगा तो उसके बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चला सकते हैं लेकिन इसकी स्पीड कम हो जाएगी। इसके अलावा एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए एक साल तक हर महीने 600 मिनट मिलेंगी। इस ऑफर के तहत एक मोबाइल खरीदने पर एक ही नंबर पर यह ऑफर दिया जाएगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस 2 के फीचर्स: कैनवास 2(2017) में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 3जीबी की है। वहीं इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो कैनवास 2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैनवास 2 गूगल के एंड्रॉयड सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 11 घंटे तक लगातार बात करा सकती है। डुअल सिम कैनवास 2 4जी वोल्ट कनैक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ, जीपीएस, और वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। इसकी बिक्री अगले हफ्ते से केवल ऑफलाइन ही की जाएगी। कंपनी के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला स्मार्टफोन है जो इस कीमत में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दे रहा है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन के साथ एक साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा।