फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारत-कोलंबिया के बीच ग्रुप स्टेज का मैच दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार (9 अक्टूबर) को अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है। हालांकि भारत के समक्ष कोलंबिया काफी मजबूत टीम है मगर देश में पहली बार आयोजित हो रहे फीफा टूर्नामेंट में भारत को खेलते देखने की देशवासियों को काफी उत्सुकता है। गौरतलब है कि मेजबान भारत अपने पहले फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज जीत के साथ नहीं कर सका था।
6 अक्टूबर को खेले गए मैच में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ग्रुप-ए के मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी। अमेरिका ने पहले हाफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे। मैच का पहला गोल अमेरिका के कप्तान जोस सर्जेट ने 30वें मिनट में किया। क्रिस डर्किन ने 51वें मिनट में और एंड्रयू कार्लोटन ने 84वें मिनट में दो गोल दागे। भारत की हार की एक वजह दोनों छोरों पर उसकी नाकामी रही, जहां से अमेरिका ने कई बार भारतीय खेमे में आक्रमण किया।
-मैच शुरू होने में 1 घंटे का समय बाकी है। स्टेडियम में फैंस लगातार आते दिख रहे हैं। भारत के मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी कोलंबिया जैसी मजबूत टीम से भिड़ने को तैयार दिख रही है।