Friday, April 4, 2025
featured

कोहली कर रहे हैं कुछ ऐसा कि उसैन बोल्‍ट की बादशाहत को हो सकता है खतरा!

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी भी चाहते हैं कि वो भी सबसे तेज दौड़ने वाले उसैन बोल्ट की तरह तेज दौड़ सकें। दरअसल कुछ समय पहले उसैन बोल्ट ने विराट कोहली को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ग्रेट च्वॉइस विराट कोहली, अब अगले लेवल की ओर बढ़ने का समय आ गया है। इस पर विराट कोहली ने लिखा था कि काश मैं भी किसी दिन आपके समान तेज दौड़ पाता। थैंक्स बोल्ट। यह तो सभी क्रिकेट फैन्स जानते ही हैं कि विराट कोहली फिटनेस गजब की है। वह सोशल मीडिया में अपनी फोटो और वीडियो डालते रहते हैं। हाल ही में सामने आए स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में विराट कोहली ओलंपिक मेडलिस्ट उसैन बोल्ट की तरह तेज दौड़ते नजर आए। उसैन बोल्ट 9.58 से लेकर 9.75 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर लेते हैं। शुरूआती 20 मीटर की दूरी तय करने में उसैन बोल्ट करीब 2.8 सेकेंड का समय लेते हैं।

वहीं विराट कोहली भी ज्यादा समय नहीं लेते हैं। विराट कोहली को उतनी ही दूरी तय करने में 3.15 सेकेंड का समय लगता है। एक क्रिकेटर की नजर से देखा जाए तो विराट कोहली की स्पीड काफी तेज है। बहुत ही कम ऐसे एथलीट होंगे जो विराट कोहली और उसैन बोल्ट की स्पीड से दौड़ पाएंगे। स्पोर्ट्स साइंटिस्ट श्यामल वल्लभजी विराट अब ज्यादा एथलेटिक हैं। वह काफी पतले हैं और वह अपने अभ्यास कर रहे हैं। वास्तव में अगर उन्हें 20 मीटर के स्प्रिट ट्रैक पर डाला जाए तो वह शायद इस तेजी से चलेंगे।

वह सिर्फ क्रिकेट की वजह से वह अपनी टॉप स्पीड को नहीं पकड़ पा रहे हैं। इसके बाद लोगों ने भी विराट के ट्वीट पर रिप्लाई किए थे। @patel_yami ने विराट को लीजेंड। @piya_kohli ने लिखा कि वाउ दो महान खिलाड़ी एक दूसरे के खेल की प्रशंसा कर रहे हैं। @piya_kohli ने लिखा लव यू शो मच। @manjuch83115865 ने लिखा तुम सुपर हीरो हो विराट।

SI News Today

Leave a Reply