चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच 8 जून को मुकाबला खेला जाना है। श्रीलंका अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से 96 रन से हार गया था। वहीं भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके चलते श्रीलंका -1.920 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में इस टीम के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है लेकिन इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर आ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश का साया नजर आ रहा है। 8 जून को बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। ऐसे में या तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में कुछ हद तक कटौती हो सकती है या पूरा मैच ही रद्द हो सकता है। बता दें कि यहां सोमवार को बारिश के कारण यहां ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए का दूसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके चलते दोनों टीमों के बीच अंक बांटे गए।
बता दें कि श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में तय समय में चार ओवर कम करने के लिये उन्हें अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया है। ऐसे में श्रीलंका पहले से ही मुश्किल में थी और बारिश उसे और परेशानी में डाल सकती है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक।
श्रीलंका : एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चमारा कपुगेदरा, असेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, नुवान कुलशेखरा, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा, लक्षण संदकन, सिकुगे प्रसन्ना।