Saturday, December 21, 2024
featured

गॉसिप: कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर से पूछा- तू पी के आया है क्या?

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अनुराग बसु निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर लंबे वक्त बाद साथ में नजर आए। फिल्म के गाने गलती से मिस्टेक के लॉन्च पर रणबीर और कैटरीना ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ में नजर आए। हालांकि यह साथ बहुत मिठास भरा नहीं था, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब फिल्म के गाने पर डांस को लेकर एक मीडिया पर्सन ने जब सवाल किया तो रणबीर ने कहा कि उन्होंने कैटरीना को चिकनी चमेली, कमली और शीला की जवानी समेत कई गानों पर डांस सिखाया लेकिन कैटरीना ने कभी भी उनका आभार व्यक्त नहीं किया। रणबीर के यह बोलते ही कैटरीना ने रणबीर से कहा कि तू पीकर आया है क्या? रणबीर इस पर बिलकुल दंग रह गए और 2 सेकेंड तक कैटरीना को देखते रहे।

गौरतलब है कि कैटरीना और रणबीर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब प्रोफेश्नल कारणों से दोनों को एक बार फिर साथ आना पड़ा है। बता दें कि रणबीर की बात के जवाब में कैटरीना भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने रणबीर की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि रणबीर ने जिन भी फिल्मों में काम किया है उनमें कैटरीना ने उन्हें एक्टिंग सिखाई है। जब किसी पत्रकार ने कैटरीनी से से पूछा कि गलती करने का क्या उम्र होती है कट्रीना ने सवाल से बचने की कोशिश की। ये देखकर अनुराग बसु ने जवाब दिया कि “मिस्टेक करने की कोई उम्र नहीं होती कोई भी कभी भी कर सकता है।” यही सवाल रणवीर से करने पर उनका जवाब था “गलती कोई नहीं करता हर कोई सीखता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे सीखते हैं।

रणवीर ने कहा कि कैटरीना ने जितने भी बड़े गानों पर डांस किया था वो इसे मेरे सिखाए हुए हैं। मैंने ही इसे इतना कांफिडेंस दिया है। इसे एक्सप्रेशन वगैरह सब सिखाए हैं, इसे रिहर्सल करवाए हैं। इस पर कैटरीना ने कहा “पीकर आया है क्या”? तब रणवीर ने कहा “वो आमिर था”। जब दोनों से पूछा गया कि वो कौन सी गलती है जो वो दोनों दोहराना चाहेगें तो कैटरीना ने जहां जवाब देने से मना कर दिया वहीं रणवीर ने कहा कि आप लोग मुझसे इसका जवाब ‘प्यार’ सुनने की उम्मीद कर रहे होगें लेकिन मैं प्यार को गलती नहीं मानता हूं।

SI News Today

Leave a Reply