Friday, November 22, 2024
featured

ग्लोइंग स्किन चाहिए तो परिणीति की तरह फॉलो करें ’15 मिनट्स स्किन केयर रूटीन’

SI News Today

परिणीति चोपड़ा शूटिंग के दौरान अपने चेहरे पर हैवी मेकअप लगाती हैं। इसके आलावा अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के लिए वह हर रोज एक खास 15 मिनट्स स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। घंटों काम करने के बाद और हैवी मेकअप से त्वचा को सुरक्षित रखने और उसे आकर्षक बनाने में ये स्किनकेयर टिप्स बेहद फायदेमंद हैं। चलिए जानते हैं कि ये स्किन केयर रूटीन क्या है,जिनका इस्तेमाल कर आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं।

फेशवाश से क्लीनजिंग – परिणीति अपने स्किन केयर रूटीन की शुरूआत करती हैं फेश क्लीनजिंग सेशन से। इसके लिए वह अपनी त्वचा के हिसाब से क्लीनजर इस्तेमाल करती हैं और इससे अपने चेहरे तथा गर्दन को अच्छी तरह से साफ करती हैं।

मॉइश्चराइजर – परिणीति चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करती हैं। वह इसे अपने चेहरे और गर्दन की पूरी त्वचा पर लगाती हैं जो उन्हें दिनभर हाइड्रेटेड रखता है।

एलोवेरा – परिणीति प्राकृतिक उत्पादों पर ज्यादा भरोसा करती हैं। ऐसे में वह मॉइश्चराइजर के विकल्प के तौर पर हमेशा ताजे एलोवेरा के जूस का प्रयोग करती हैं। अपने स्किन केयर रेजिमेन के पूरा होने पर वह सबसे आखिरी में अपने स्किन पर एलोवेरा का जूस जरूर लगाती हैं।

लिप बाम – चेहरे को सुंदर बनाने के चक्कर में अक्सर होठों को ख्याल रखना लोग भूल ही जाते हैं, जबकि यह स्किन केयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। होठों को सूखने और फटने से बचाने के लिए लिप बाम हमेशा साथ रखना जरूरी है। परिणीति चोपड़ा अपने साथ हमेशा एक लिप बाम रखती हैं और उसे दिन भर में जरूरत के हिसाब से कई बार इस्तेमाल करती हैं।

अन्य उपाय – इन सबके अलावा परिणीति चोपड़ा 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेती हैं। उनकी डाइट में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स होते हैं। परिणीति हाइड्रेटेड रहने के लिए दिनभर खूब पानी पीती हैं।

SI News Today

Leave a Reply