Friday, January 3, 2025
featured

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

SI News Today

इंग्लैंड के ओवल में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में रोहित शर्मा और युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं।

बात दें कि शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के कारण रोहित रविवार को टीम के साथ शामिल हो रहे हैं और इस कारण वह इस अभ्यास मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। रोहित के अलावा युवराज सिंह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में शामिल नहीं होंगे। बुखार होने के कारण वह इस मैच में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भारतीय टीम के साथ शामिल होंगे।

1 जून से 18 जून तक इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इससे पहले 26 से 30 मई के बीच आठों टीमों में 6 वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। 28 मई को भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड, जबकि अपना दूसरा मैच 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा।

भारत : दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नाइल ब्रूम, कोलिन डिग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्न, जिम्मी नीशेम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉन्ची, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी।

SI News Today

Leave a Reply