भारत ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब खिताबी मुकाबले में उसकी भिडंत पाकिस्तान से होगी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच मे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया।
जडेजा ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा। जडेजा के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी के नौ मैचों की नौ पारियों में कुल 16 विकेट हो गए हैं। जहीर के नौ मैचों में नौ पारियों में 15 विकेट हैं। जडेजा ने गुरुवार को बांग्लदेशी पारी के 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन को विकेट के पीछ महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा जहीर को पीछे छोड़ा।
इस सूची में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं। उनके नाम 14 विकेट हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम भी 14 विकेट हैं लेकिन उन्होंने हरभजन से ज्यादा मैच खेले हैं। हरभजन ने 13 मैचों की 13 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं तो सचिन ने 16 मैचों की 11 पारियों में 14 विकेट लिए हैं।
बता दें कि मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होगी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रनों पर रोक दिया। इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवर में ही महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।