छतबीड़ जू में पुरानी टिकटों को बेचने के आरोप में प्रबंधकों ने महिला बुकिंग क्लर्क समेत तीन मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी मुलाजिमों में एक चौकीदार और एक अन्य शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 3750 रुपये कीमत की पुरानी टिकटें बरामद र्हुइं हैं। प्रबंधकों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।
रेंज अफसर भलिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टिकट काउंटर पर कुछ मुलाजिम पुरानी टिकटों को बेचकर सरकार को चूना लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर भलिंदर सिंह ने अपने स्तर पर जांच की। 10 मई को बुकिंग काउंटर पर बैठी मोनिका जो बतौर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती हुई है को गेट पर तैनात चौकीदार सरदूल सिंह पुरानी टिकट पकड़वाने के लिए पहुंचा।
इस दौरान रेंज अफसर ने छापा मारकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके कब्जे से 3750 रुपये की पुरानी टिकटें कब्जे में ले ली। इस तरह टिकटों की जांच के दौरान एक अन्य मुलाजिम अजैब सिंह भी पकड़ में आ गया है। बरामद हुई पुरानी टिकटों की जांच के लिए वह लापरवाही बरत रहा था। भलिंदर सिंह ने कहा कि यह तीनों लोग छतबीड़ के पक्के मुलाजिम हैं। उन्होंने कहा कि यह तीनों यहां लंबे समय से कार्यरत हैं।