Sunday, December 15, 2024
featured

जब एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम करना चाहती थीं श्रद्धा, जानिए…

SI News Today

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत और फेसम एक्ट्रेसस में से एक हैं। श्रद्धा कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की थी। फिल्‍म तो ज्‍यादा नहीं चली लेकिन श्रद्धा के अभिनय को सराहा गया। इसके बाद वे फिल्‍म ‘लव का दि एंड’ में दिखाई दीं लेकिन उन्हें पहचान ‘आशिकी2’ से मिली थी। श्रद्धा को एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग के लिए भी सराहा जाता है। क्या आप जानते हैं श्रद्धा कपूर हिंदी सिने जगत में पहचान बनाने से पहले बतौर एयर होस्टेस काम करना चाहती थीं? नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं।

सभी जानते हैं कि श्रद्धा बॉलीवुड में विलेन बनकर अपनी अपनी अलग पहचान बनाने वाले शक्ति कपूर की बेटी हैं और उसके बाद पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि श्रद्धा पहले फिल्मों में काम करना नहीं चाहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा एक एयर होस्टेस बनना चाहती थीं।

SI News Today

Leave a Reply