Thursday, December 26, 2024
featured

जब गेंद रोकने के चक्कर में दक्षिण अफ्रिकी फिल्डर का उतर गया ट्राऊजर

SI News Today

वैसे तो क्रिकेट दो टीमों के बीच खेले जाना वाला बेहद रोमांचक खेल हैं लेकिन कभी कभी क्रिकेट के मैदान में ऐसे वाक्य भी होते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर दे। यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो है इस वीडियो में क्रिकेट के मैदान के 10 सबसे बड़े फनी वाक्य दिखाया गए हैं। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के एक मैच से जिसमें जिम्बाब्वे का बल्लेबाज अपने तीनों स्टंप छोड़कर बैटिंग कर रहा लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाता। पाकिस्तान और इंग्लैंड के एक दूसरे मैच में इंग्लिश गेंदबाज मॉन्टी पनेसर की गेंदे को खेलते पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम विकेट पर ही गिर जाते हैं।

एक दूसरे वीडियो में फिल्डिंग के दौरान बॉल रोकते हुए दक्षिण अफ्रिका के फिल्डर का लॉइर ही उतर जाता है। इसके एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम का भी है। 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान वीरेंद्र सहवाग की बेहद शानदार कैच जो बरमूडा के खिलाड़ी ने ली थी उसे इस वीडियो में शामिल किया गया है। आप भी ये वीडियो देखकर मुस्कुरा सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply