Thursday, November 21, 2024
featured

जब विराट और धोनी ने स्नूकर टेबल पर आजमाए हाथ…

SI News Today

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कानपुर पहुंच गई है। सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी दोनों टीमें आखिरी मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेंगी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के स्‍टार खिलाड़‍ियों ने शुक्रवार को स्‍नूकर पर हाथ आजमाए। कप्‍तान विराट कोहली, एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या को स्‍नूकर खेलते देखा गया। स्पिनर अक्षर पटेल भी टेबल पर हाथ आजमाते नजर आए। स्‍नूकर टेबल पर भारतीय क्रिकेटरों की मौजूदगी की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर फैंस को दी। पुणे में पिच विवाद के बाद बीसीसीआई ने तीसरे मैच की मेजबानी कर रहे कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के स्टाफ को भी सचेत कर दिया है। मैदान के अंदर किसी भी बाहरी शख्स को जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक की मीडिया को भी मैदान के अंदर नहीं जाने देने के आदेश हैं। मैदान के अंदर सिर्फ ग्राउंड स्टाफ और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारियों के जाने की अनुमति है।

विराट कोहली ने फोर्ब्स की सबसे कीमती खिलाड़ियों की ब्रांड सूची में अर्जेटीना व बार्सिलोना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी को पछाड़ दिया है। इस सूची में स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पहले स्थान पर हैं। कोहली को इस सूची में सातवां स्थान मिला है। कोहली की ब्रैंड वेल्यू 1.45 करोड़ डालर है जो मेसी से करीब दस लाख डालर ज्यादा है। कोहली हालांकि इस सूची में शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय या क्रिकेट खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धौनी इस सूची में शीर्ष-10 में जगह बना चुके हैं। धौनी 2014 में इस सूची में पांचवें स्थान पर थे।

टीमें:
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर और ईश सोढी।

SI News Today

Leave a Reply