featured

जब शिल्पा शेट्टी जब पब्लिकली खोलने लगी थीं शर्ट की बटन…

बॉलीवुड में फिट एंड फाइन एक्ट्रेस में शिल्पा शेट्टी भी हैं। चाहे उनकी कमर हो या फिगर। दोनों ही चीजें हमेशा टिप-टॉप नजर आती हैं। वह इस चीज को लेकर खासा कॉन्फिडेंट भी रहती हैं। लेकिन एक बार पब्लिकली कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह थोड़ा असहज हो गई थीं। सबके सामने शर्ट की बटन खोलने के दौरान वह खुद को छिपाने लगी थीं।

यह वाकया वेब सीरीज शो ‘यो के हुआ ब्रो’ के इवेंट का है। इसमें उनकी बहन शमिता शेट्टी भी थीं। मीडिया से बातचीत करने की बारी आई। फोटो खिंचाने से पहले उन्होंने अचानक मीडिया वालों को रोका। एक मिनट रुकने के लिए कहा। बोलीं- बटन निकालना है। फिर क्या था, वह पीछे मुड़ीं और अपनी शर्ट का सबसे ऊपर वाला बटन खोलने लगीं।

फोटोग्राफर्स ने इस दौरान कुछ तस्वीरें लेना चाहीं, तो मना कर दिया। चौंकते हुए वह बोलीं, “अरे! हेल्पर, मतलब बटन निकालने के लिए?” शिल्पा का चेहरा देखने लायक था। प्रेस कॉन्फ्रेंस जब खत्म हुई, तो अपने बटन को देखने लगीं। वह जानना चाहती थीं कि कहीं बटन खुले रह जाने से कुछ और तो नहीं दिख गया।

Leave a Reply

Exit mobile version