OnePlus के आने वाले अगले स्मार्टफोन OnePlus 5 की जानकारियां लॉन्च होने से पहले ही काफी ज्यादा लीक हो रही हैं. अब रिपोर्ट्स से पता चला है कि एक रिटेस साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर इसके स्पेशिफिकेशन्स तक लीक कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले महीने यानी की जून 2017 से ही शुरू हो जाएगी.
ये देखना काफी रोचक है कि ये कंपनी की तरफ से एक साल के भीतर तीसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इससे पहले OnePlus 3 को जून 2016 में और OnePlus 3T दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था.
लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 5 की कीमत $449 (लगभग 28,800 रुपये ) होगी, जो कि यूएस में OnePlus 3T की कीमत $439 (लगभग 28,200 रुपये) से थोड़ी ज्यादा है.
OnePlus 5 के स्पेशिफिकेशन्स और डिजाइन भी रिटेल की लिस्टिंग में देखे गए हैं जिसके मुताबिक इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 5.5-iइंच क्वॉड-HD (1440×2560 पिक्सल) डिस्प्ले, 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 क्वॉड कोर प्रोसेसर, Adreno 540 GPU, 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा.
लीक खबर के मुताबिक इसके दोनों डुअल कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. ये Android N-बेस्ड Oxygen OS पर चलेगा. इसके फ्रंट में ही फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट होगा.