मुंबई। वरुण धवन की अपकमिंग मूवी ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर बीते रोज मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में लॉन्च किया गया। इस दौरान वरुण के अलावा फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू भी मौजूद थीं। इवेंट में जैकलीन ब्लैक कलर के डेम टॉप और सैंड्रो स्कर्ट में पहुंचीं। उनका टॉप स्पोर्ट्स ब्रा वाले लुक में था। वहीं तापसी ने भी व्हाइट टी वाली शॉर्ट ड्रेस कैरी की। ‘टन टनाटन टन टन टारा’ पर किया डांस…
– इवेंट में तीनों ने फिल्म के गाने ‘टन टनाटन टन टन टारा’ पर डांस किया। बता दें कि यह फिल्म 1997 में आई ‘जुड़वा’ का सीक्वल है। फिल्म में सलमान, करिश्मा और रंभा लीड रोल में थे।
– जुड़वा 2 में सलमान की जगह वरुण धवन और करिश्मा, रंभा वाले रोल में जैकलीन और तापसी पन्नू हैं।
– बता दें कि डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी।