बिग-बॉस के सीजन 11 के एपिसोड 20 में सलमान खान अपने वीकेंड के वार के साथ कमर कस कर आए थे। सलमान ने हर बार की तरह इस बार भी घर वालों की खूब क्लास ली। सलमान ने आकाश को टॉन्टिंग वे में सुनाते हुए कहा ददलानी परिवार के सदस्य-मिस्टर ददलानी। ददलानी खानदान से ताल्लुक रखने को लेकर सलमान ने हंसी-हंसी में आकाश को खूब सुनाया। सलमान ने आकाश से कहा कि आप किस ददलानी परिवार से हैं। तो आकाश कहते हैं कि वह उस ददलानी परिवार से हैं जहां वह एक अकेले लड़के हैं और बाकी उनकी बहने ही हैं।
ज्ञात हो, अब तक आकाश की पहचान म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी के रिश्तेदार के रूप में थी। सबको लगता था कि आकाश विशाल ददलानी के कजन हैं। इसको लेकर विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया के जरिए सबको बताया कि उनका बिग-बॉस के घर में कंटेल्टेंट के तौर पर गए किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। वह आगे ये भी कहते हैं कि ‘ददलानी उनके दूर के रिश्तेदार हैं लेकिन मैं आजतक उनसे नहीं मिला। वह कई बार मुझे फोन और मेसेज करते रहे, काम के सिलसिले में। लेकिन अगर मेरे पापा के सगे भाई का बेटा भी होता तो भी मैं उन्हें ऐसे काम नहीं देता, यह मुकाम उन्हें खुद हासिल करना चाहिए।’
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें थीं कि आकाश ने घर में ये कहकर एंट्री ली है कि वह विशाल ददलानी के कजन हैं। वह विशाल के पिता के भाई के बेटे हैं। इधर, जब सलमान ने उनसे कल यानी वीकेंड का वार में ये बात पूछी तो आकाश कहते हैं कि ‘मैं उनसे बात नहीं करता।’