Thursday, May 1, 2025
featured

जैकी श्रॉफ की इस जैकेट की कीमत जान कर आप रह जाएंगे हैरान…

SI News Today

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ अपने लुक्स और स्टाइल को वक्त से साथ बदलते रहने के लिए मशहूर हैं। हमने उन्हें काऊबॉय लुक से लेकर फॉर्मल कोट पैंट तक तमाम अलग-अलग लुक्स में देखा है। हाल ही में वह लुईस विटोन की जैकेट पहने एयरपोर्ट पर नजर आए। बेशक जैसी इस स्पोर्टी लुट में काफी खूबसूरत लग रहे थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जैकेट की कीमत कितनी है? एक्स सुप्रीम कलेक्शन की इस जैकेट की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए है।

इतनी कीमत में आप जमीन का एक छोटा टुकड़ा खरीद सकते हैं, विदेश घूम कर आ सकते हैं, 4 व्हीलर गाड़ी खरीद सकते हैं। व्हाइट शर्ट जैकेट, जींस और सनग्लासेज पहने जैकी काफी हैंडसम लग रहे थे। जैकी की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं। जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछले कुछ महीनों में फिल्म सरकार-3, हाउसफुल-3 और फ्रीकी अली और एटीएम में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। फिल्म में जैकी के काम की काफी तारीफें हुई थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह जल्द ही फिल्म ‘बागी-2’ में नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और उनकी तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं। इस फिल्म में वह काफी हेवी पर्सनैलिटी के साथ नजर आएंगे। देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स पर क्या कमाल कर पाती है।

SI News Today

Leave a Reply