Monday, December 16, 2024
featured

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने श्रीलंका में इस तरह मनाया नया साल…

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ इन दिनों श्रीलंका में न्यू ईयल हॉलीडेज एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. यहां दोनों बीच साइड पर एक दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है और इसी वजह से दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने से बचते हैं.

हालांकि, दोनों अपने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में एक ओर टाइगर स्विमवियर में अपनी हॉट बॉडी दिखा रहे हैं तो वहीं दिशा भी काफी मस्ती कर रही हैं.

बता दें, टाइगर और दिशा एक साथ श्रीलंका के लिए रवाना हुए थे और दोनों की तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें टाइगर दिशा की गोद में बैठे नजर आए थे और रणवीर सिंह भी दोनों के साथ दिखे थे. गौरतलब है कि टाइगर और दिशा को म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ में एक साथ देखा गया था. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद अब दोनों जल्द ही फिल्म ‘बागी 2’ में नजर आने वाले हैं.

SI News Today

Leave a Reply