Monday, December 23, 2024
featured

टाइगर श्रॉफ की बजाए ऋतिक रोशन निभाते ‘रैंबो’ का किरदार

SI News Today

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन हॉलीवुड फिल्म ‘रैम्बो’ के भारतीय रीमेक में शीर्षक भूमिका निभाने के लिए बेहतरीन चुनाव थे, लेकिन वह ‘बैंग बैंग’ के बाद किसी दूसरे रीमेक में काम नहीं करना चाहते। ‘बैंग बैंग’ फिल्म ‘नाइट एंड डे’ का आधिकारिक रीमेक थी।

सिद्धार्थ ने ‘बैंग बैंग’ में ऋतिक का निर्देशन किया था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। सिद्धार्थ ने ‘रैम्बो’ के रीमेक के लिए टाइगर श्रॉफ को चुना है और उनका मानना है कि टाइगर इसके लिए उपयुक्त विकल्प हैं। इस तरह यदि ऋतिक रोशन ने यह फैसला नहीं लिया होता तो बहुत संभव था कि फिल्म रैम्बो में टाइगर की बजाए ऋतिक रोशन लीड रोल प्ले करते नजर आते।

उन्होंने कहा, “ऋतिक और मेरे बीच विश्वास और सम्मान की भावना है। हम साथ काम करने को लेकर लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं।” सिद्धार्थ ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “ऋतिक रैम्बो जैसे किरदार के लिए बिल्कुल सही विकल्प थे, लेकिन वह ‘नाइट एंड डे’ के बाद दूसरे रीमेक में काम नहीं करना चाहते, इसलिए हम किसी अन्य फिल्म पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं।”

सिद्धार्थ, सैफ अली खान और रणबीर कपूर के साथ दो-दो फिल्मों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने सैफ के साथ बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ और इसके बाद ‘तारा रम पम’ में काम किया था, जबकि रणबीर के साथ वह ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘अनजाना अनजानी’ में काम कर चुके हैं।

सभी को उम्मीद थी कि वह ‘बैंग बैंग’ के बाद ऋतिक के साथ भी दूसरी फिल्म में काम करेंगे। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ काम करेंगे। लेकिन वह फिल्म ‘रैम्बो’ नहीं है। मैं जो भी करता हूं, उसके बारे में ऋतिक के साथ बात करता हूं और उन्हें सबसे पहले उसके बारे में बताता हूं। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं।”

SI News Today

Leave a Reply