Sunday, December 22, 2024
featured

‘दंगल’ फेम जायरा वसीम की कार का एक्सिडेंट

SI News Today

‘दंगल’ फिल्म की अदाकारा जायरा वसीम की कार यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बहरहाल, जायरा को खरोच तक नहीं आई है। पुलिस ने आज बताया कि 16 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार देर रात अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ। चश्मदीदों के मताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, कार एक स्थानीय सियासतदान की थी। पुलिस ने कहा कि किसी के जख्मी होने या सार्वजनिक संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं होने की वजह से इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जायरा ने आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म में पहलवान गीता फोगाट की युवा अवस्था का किरदार निभाया था।

SI News Today

Leave a Reply