Thursday, April 10, 2025
featured

दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड फिल्म से मिला ऑफर

SI News Today

एक तरफ तो दीपिका की शादी इसी साल होने वाली है ये खुशखबरी आ रही है और दूसरी तरफ उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है कि वो बहुत जल्द एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं. वो इससे पहले एक हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं, वो अपनी अदाकारी का जलवा हॉलीवुड में भी बिखेर चुकी हैं. पिछले साल ही जनवरी में उनकी एक हॉलीवुड फिल्म XXX: Return Of Gender आई थी जिसमें वो हॉलीवुड के मशहूर कलाकार विन डीजल के साथ नजर आई थीं. लेकिन वो फिर से एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अभी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं कि वो बहुत जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म कर सकती हैं.

दीपिका पादुकोण ने इस हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को पाने के लिए काफी मेहनत की थी. कुछ वक्त पहले ही वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थीं. जिसमें जिए गए किरदार के लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई थी. इस फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था.

SI News Today

Leave a Reply