सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों एक नए जिम पार्टनर के साथ वर्कआट कर रहे हैं। यह कोई एक्टर या उनकी कोई खास फ्रेंड नहीं बल्कि कोई और है। अब इससे पहले कि आप दिमाग के घोड़े दौड़ाएं बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के नए जिम पार्टनर कोई और नहीं बल्कि उनके पापा हैं। सिद्धार्थ ने अपने पापा के साथ वर्क आउट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सिद्धार्थ को अपनी फैमिली के साथ जिम करना अच्छा लगता है। कुछ समय पहले एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह अपने भतीजे के साथ जिम करते नजर आ रहे थे।
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो सिद्धार्थ के पास रीलोडेड, आशिकी-3, इत्तेफाक रीमेक और अय्यारी जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। सभी फिल्में पाइपलाइन में हैं और आने वाले एक साल तक सिद्धार्थ का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है। इसी टाइट शेड्यूल के लिए वह जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म बार बार देखो में नजर आए थे। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। खासकर कि पंजाबी गाना काला चश्मा। यह एक पुराने गाने का रिप्राइज्ड वर्जन था जिसे दोबारा उतना ही प्यार मिला। इस गाने में कैटरीना कैफ काफी फिट नजर आ रही थीं। फिल्म के गानों को जितना पसंद किया गया था। फिल्म दर्शकों को उतना इंप्रेस करने में नाकाम रही थी।