Sunday, March 16, 2025
featured

धोनी के क्रिकेट करियर पर मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

SI News Today

टीएनपीएल के प्रमोशन के सिलसिले में अॉस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन हाल ही में भारत दौरे पर थे। समारोह में बातचीत में उन्होंने भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में बातचीत की। हेडन का मानना है कि अब भी महेंद्र सिंह धोनी में काफी क्रिकेट बाकी है। मैथ्यू हेडन धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी रह चुके हैं। 45 सल के हेडन ने कहा, अगर एमएस को लगेगा कि वक्त आ चुका है, तो मुझे लगता है कि वह चले जाएंगे। मैं मानता हूं कि वह एेसे बल्लेबाज हैं जो गेम पलट सकते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने 2008 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान फाइनल टेस्ट मैच में एक कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एेलान कर दिया था। इसी के तर्ज पर बात करते हुए हेडन ने कहा, क्रिकेटर की जिंदगी पानी के ग्लास की तरह होती है और उसमें सिक्के गिरते रहते हैं। एेसा ही एक लम्हा आता है जब एक सिक्का डालते ही पानी बाहर गिरने लगता है। गिलक्रिस्ट एेसे ही थे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम 190 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस मैच में धोनी ने 114 गेंदों पर 54 रन बनाए थे, जो उनके करियर की सबसे धीमी फिफ्टी थी। इसके बाद विश्व क्रिकेट में उनकी जमकर आलोचना हुई थी। यह मामले ने ज्यादा तूल इसलिए भी पकड़ा था, क्योंकि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाते हैं। इसलिए इतने छोटे लक्ष्य का पीछा कर पाने में नाकाम रहने पर धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली को उनके बचाव में उतरना पड़ा था। कोहली ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही जाता है।

भारत टीम का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा। यहां टीम इंडिया 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री भी इस दौरे पर साथ होंगे।  इस सीरीज में धोनी पर खासतौर पर नजरें होंगी, क्योंकि इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर कोच और कप्तान तय करेंगे कि उनके अनुभव का किस तरह इस्तेमाल करना है।

SI News Today

Leave a Reply