श्रीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस दल बदलने वालों के सहारे चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं और अन्याय करने वालों को जनता भस्म कर देती है. कांग्रेस की सड़ी हुई मानसिकता दीमक की तरह है. कांग्रेस पार्टी सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं दिखाई दे रही है. आने वाले कई सालों तक कांग्रेस दूरबीन से भी सूबे में नजर नहीं आएगी. कांग्रेस ने हार मान ली और मैदान छोड़ दिया है. कांग्रेस का चरित्र ऐसा है कि शिलान्यास के पत्थरों का भी पता नहीं है. हवाओं का रुख किस तरफ यह है, ये जनता जानती है. हिमाचल की जनता से तीन चौथाई बहुमत मांगने आया हूं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं तो वो परेशान हो रहे हैं. जिन्हें लूटने की आदत थी, वो परेशान हो रहे हैं. वे आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर काला दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन मैं सरदार पटेल का चेला हूं. विपक्ष से डरने वाला नहीं हूं. अपने पुतले जलाने वालों से डरने वाला नहीं हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता अभी तक यहां प्रचार करने नहीं आया. उन्होंने पहले ही मैदान छोड़ते हुए सब कुछ भाग्य पर छोड़ दिया है. मैंने सुना है कि उनको अब अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है और दूसरे दलों के बागियों पर नजर टिकाए हैं. मैं यहां सिर्फ इसलिए नहीं आया हूं कि आप बीजेपी को जिताओ. मैं यहां आपसे तीन चौथाई बहुमत मांगने आया हूं. एक भी पोलिंग बूथ ऐसा नहीं होना चाहिए जहां कांग्रेस रूपी दीमक बचा हो. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को चुनाव हैं. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.