Monday, December 23, 2024
featured

नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर की बीच पर मस्ती की नई तस्वीर

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक ऐसी स्टार किड हैं जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत और विदेशों में अपने दोस्तों से जुड़ी रहती हैं। वह कई बार सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक बार फिर वह अपनी बिकिनी पिक्स के चलते खबरों में हैं। दरअसल नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से समंदर के किनारे अपनी दोस्त के साथ बिकिनी में फोटो शेयर की है इस तस्वीर को 18 घंटे के अंदर 6 हजार से ज्यादा लोगों से लाइक किया है। रविवार को क्लिक की गई इस तस्वीर के कैप्शन में नव्या ने लिखा- #sunnyday #repost

गौरतलब है कि बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके घर का हर मेंबर एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़ा है। चाहे वो उनके पिता अमिताभ बच्चन हों, मां जया बच्चन हो या भाई अभिषेक या फिर भाभी ऐश्वर्या राय। बावजूद इसके श्वेता की फिल्मों से दूरी रही। अमिताभ और जया की बेटी को कभी भी फिल्मों में अभिनय करने की चाह नहीं रही। लिहाजा अब उनकी बेटी नव्या नवेली अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, इसलिए वे उनके लिए काफी फिक्रमंद हैं। श्वेता का कहना है कि अगर उनकी बेटी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखेंगी तो उनकी चिंता बढ़ जाएगी।

नव्या श्वेता और निखिल नंदा की बेटी हैं, जिन्होंने हाल ही अपनी स्कूल की पढ़ाई को पूरा किया है और अब पिछले कई दिनों से उनके डेब्यू को लेकर खबरें आ रही हैं। लेकिन श्वेता का मानना है कि एक एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखना इतना आसान नहीं है इसलिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बीते सप्ताह दिल्ली में श्वेता ने ऐश्वर्या आर धनुष की नई किताब लॉन्चिंग के दौरान अपनी बेटी के अभिनय से जुड़े सवालों पर कहा कि अगर नव्या एक एक्टिंग में आने का प्लान कर रही हैं, तो यह उनके लिए चिंतित बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि यह जिनता इजी दिखता है उतना है भी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आने के लिए अगर आप एक फीमेल हैं तो आपको इसके लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।

SI News Today

Leave a Reply