Thursday, April 24, 2025
featuredगोण्डा

नोटबन्दी के दौरान सर्वयूपी ग्रामीण बैंक उमरी बेगमगंज गोण्डा पर लगभग 14 करोड़ घोटाले का आरोप

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): देवीपाटन सर्वयूपी ग्रामीण बैंक शाखा उमरी बेगमगंज में आज दोपहर करीब 300 से 400 की संख्या में उपस्थित किसानों ने बैंक का घेराव किया। किसानों का आरोप है कि पूर्व बैंक मैनेजर आर.एन. रस्तोगी, क्षेत्रीय मैनेजर व अन्य अधिकारियोँ ने मिल कर 31 दिसंबर 2016 को नोटबन्दी के समय गरीब और भोले भाले NPA KCC खाताधारक किसानों के खातों में बड़ी रकम डाल कर उसको उसी दिन निकाल लिया लिया। जिससे लगभग 14 करोड़ का काला धन सफेद हो गया। और यह 14 करोड़ की लेनदेन लगभग 1569 खाताधारकों के खातों में हुयी है। जब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ऋढ माफी योजना लायी गयी जिसमे यह नियम था कि मार्च 2016 के बाद जिसका खाता रिन्यूवल नहीं किया है उसी को इस योजना के अंतगर्त लाभ मिलेगा लेकिन यहां अचानक लगभग 1569 किसान इस योजना से वंचित हो गए। स्थानीय निवासी व खाताधारक रामकुमार सिंह निवासी मुकुंदपुर,गोविंद शरण सिंह बरौली,राजेश सिंह मुकुंदपुर,अनिल सिंह उमरिबेगमगंज,दिनेश सिंह जफरपुर ने हमे फोन द्वारा यह जानकारी दी कि पूर्व में भी उन्होंने कई बार बैंक में यह शिकायत की लेकिन पूर्व मैनेजर आर.एन. रस्तोगी धौंस दिखा कर उनको डरा धमकाकर बैंक से बाहर निकलवा देता था। किसानों के अनुसार आर.एन. रस्तोगी अभी हाल ही में अपने पद से रिटायर हुए हैं। और ग्रामीणों का आरोप इतने बड़े घोटाले को कोई भी अधिकारी गंभीरता से न लेते हुये दरकिनार करने में जुटा है। भाजपा सरकार अभी भी नोटबन्दी को सफल बताने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही इसी बीच बैंक अधिकारियों द्वारा यह घोटाला सरकार के लिए जख्म पर नमक साबित होगा।

SI News Today

Leave a Reply