featured

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे डी कॉक

SI News Today

न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे टेस्ट के एक दिन पूर्व दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी खबर आई है। चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अब सीरीज के तीसरे और अन्तिम मैच में खेलेंगे। उन्होंने इसके लिए फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है।

कॉक को दूसरे टेस्ट मैच में अंगुली में चोट लग गई थी। तभी से उनके अन्तिम मैच में खेलने पर संदेह बना हुआ था, लेकिन अब उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को इसकी पुष्ठि करते हुए कहा यह एक बड़ा मुकाबला है। कॉक ऐसे खिलाड़ी जिसकी जगह और किसी को टीम में शामिल करना आसान नहीं है।

मैं यह चाहता हूं कि डी कॉक सदैव टीम में बना रहे। उनकी अंगुली में मामूली चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक हैं। वह तीसरे टेस्ट की टीम में शामिल रहेंगे।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version