Monday, December 23, 2024
featured

पद्मावत एक्टर रणवीर सिंह ने झंडे के साथ शेयर की तस्वीर, हुए ट्रोल…

SI News Today

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने फैन्स को सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह राष्ट्रीय ध्वज पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लोगों ने रणवीर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में रणवीर को देशद्रोही कहा है। यूजर ने लिखा- देशद्रोही के हाथ में तिरंगा। इसके अलावा लोगों ने रणवीर को पद्मावत में निगेटिव रोल करने के लिए भी निशाना बनाया है। एक यूजर ने लिखा- वाह बेटा खिलजी.. तू कब से हिंदुस्तानी हो गया।

इसके अलावा कई यूजर्स ने रणवीर सिंह के लिए भद्दी गालियों के साथ कमेंट किए हैं। मालूम हो कि मल्टीस्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ का करणी सेना और तमाम राजपूती समूहों ने विरोध किया था लेकिन सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से पास हो जाने के बाद फिल्म को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है और वह एक बहुत खतरनाक विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं। रणवीर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में झंडे को जिस तरह दिखाया गया है उस पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है।

SI News Today

Leave a Reply