फ़िल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस फ़िल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर रही है.
इस फ़िल्म का एक गाना ‘माना के हम यार नहीं’ परिणीति ने सोलो गाया था जिसे यूट्यूब पर 20 लाख से ज़्यादा बार देखा और सुना जा चुका है.
इस गाने के हिट होने के बाद, फ़िल्म निर्माताओं ने इस गाने का दूसरा वर्ज़न भी रिलीज़ कर दिया है और इस वर्जन में परिणीति और सोनू निगम का साथ गा रहे हैं.
परिणीति इस गाने के बारे में पहले ही कह चुकी हैं कि वो क्लासिक्ल ट्रेड गायक हैं और इस गाने को गाने में उन्हें ज़्यादा परेशानी नहीं हुई है.
गाने में ये दिखता भी है लेकिन जैसे ही सोनू गाते हैं तो वो गीत के सुरों को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं.
सचिन-जिगर के कम्पोजीशन में तैयार हुए इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है और इसके बोलों की जमकर तारीफ़ हो रही है.
8 मई को रिलीज़ हुए इस गाने को यह खबर लिखे जाने तक 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
ट्वीटर पर यह गाना शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ‘मेरे सबसे पसंदीदा सिंगर के साथ गाने का मेरा सपना सच हो गया, यह मेरे लिए सम्मान की बात है’.
परिणीति इससे पहले फ़िल्म ‘किल दिल’ में नज़र आई थीं. उस फ़िल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अली ज़फर लीड रोल में थे, वहीं गोविंदा इस फ़िल्म में नेगेटिव रोल में नज़र आए थे.
अब वो 2 साल बाद फ़िल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से वापसी कर रही हैं जिसका निर्देशन आकाश रॉय कर रहे हैं, इस फ़िल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नज़र आएंगे.
एक लेखक और गायिका की यह प्रेम कहानी 12 मई 2017 को रिलीज़ होगी.